निक जोनस के भाई जो जोनस ने अपनी शादी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

जो से पहले उनके भाई निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा से बड़े ही धूमधाम से शादी की थी

जो से पहले उनके भाई निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा से बड़े ही धूमधाम से शादी की थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
निक जोनस के भाई जो जोनस ने अपनी शादी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

अमेरिकी सिंगर जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. बिलबोर्ड अवार्ड्स में जोनस ब्रदर्स के प्रस्तुति देने के बाद एक मई को जो ने एक सरप्राइज सेरेमनी में टर्नर से शादी की थी. अब अपनी शादी को लेकर जो ने एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया है.

Advertisment

अमेरिकी गायक जो जोनस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि लास वेगास में अभिनेत्री सोफी टर्नर के साथ शादी रचाने के बारे में उनके माता-पिता को इंटरनेट के जरिए पता चली.

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, जो की अचानक हुई शादी के बारे में ग्राहम ने उनसे पूछा कि क्या उनके माता-पिता अब जानते हैं कि उन्होंने सोफी से शादी कर ली है. इस पर जो ने कहा, "वे जानते हैं. इंटरनेट ने उन्हें बता दिया."

बता दें कि जो से पहले उनके भाई निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा से बड़े ही धूमधाम से शादी की थी. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. निक-प्रियंका की शादी सबसे शादीयों में से एक थी.

Priyanka Chopra nick jonas Parents internet singer Joe Jonas actress Sophie Turner Vegas
Advertisment