Porn फिल्मों को करने के लिए इस सिंगर ने मांगे 5 लाख डॉलर

डेरुलो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें एक समाचार लेख नजर आ रहा है, उसमें उन्हें पेश किए गए ऑफर के बारे में बताया गया है.

डेरुलो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें एक समाचार लेख नजर आ रहा है, उसमें उन्हें पेश किए गए ऑफर के बारे में बताया गया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Porn फिल्मों को करने के लिए इस सिंगर ने मांगे 5 लाख डॉलर

Jason Derulo( Photo Credit : Instagram Grab)

गायक जैसन डेरुलो पोर्न करने के लिए 500,000 डॉलर से भी अधिक का भुगतान पाना चाहते हैं. डेरुलो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें एक समाचार लेख नजर आ रहा है, उसमें उन्हें पेश किए गए ऑफर के बारे में बताया गया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इम्मा को इससे भी काफी ज्यादा भुगतान चाहिए."

Advertisment

View this post on Instagram

@michelle_lewin

A post shared by Jason Derulo (@jasonderulo) on

फिमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 'स्वाला' के हिटमैन ने बीते सप्ताह तब सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने इंस्टाग्राम की आलोचना की थी, क्योंकि इस सोशल एप ने उनकी अंडरपैंट्स वाली तस्वीर को यह कह कर हटा दिया था कि यह तस्वीर एप के 'न्यूडिटी एंड सेक्सुअल एक्टिविटि' दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती है.

Source : IANS

Porn Film Jason Derulo Porn
Advertisment