सिंगर एनरिक बने पिता, गर्लफ्रेंड एना ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

एनरिक और एना एक-दूसरे को साल 2001 से डेट कर रहे हैं। दोनों ने प्रेग्नेंसी की बात लोगों से छिपा कर रखी थी।

एनरिक और एना एक-दूसरे को साल 2001 से डेट कर रहे हैं। दोनों ने प्रेग्नेंसी की बात लोगों से छिपा कर रखी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सिंगर एनरिक बने पिता, गर्लफ्रेंड एना ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

एनरिक और एना (फाइल फोटो)

सिंगर एनरिक इग्लेसियस जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी प्रेमिका और पूर्व टेनिस स्टार एना कोर्निकोवा ने जुड़वा बच्चों को बच्चों को जन्म दिया है। वेबसाइट 'असमैगजीन डॉट कॉम' के मुताबिक, इन बच्चों ने शनिवार को मियामी में जन्म लिया।

Advertisment

एनरिक ने बेटे का नाम निकोलस और बेटी का लुसी रखा है। एनरिक और एना ने इस गर्भावस्था को सीक्रेट ही रखा। यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों के पैदा होने की घोषणा भी नहीं की।

इसी दिन एना ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा की थी। यह जोड़ा 2001 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहा है।

ये भी पढ़ें: VIRAL: दिल्ली लौटे 'विरुष्का', सोशल मीडिया पर छायी तस्वीरें

Source : IANS

Enrique Iglesias
Advertisment