हॉलीवुड के मशहूर गायक क्रिस ब्राउन हाल ही में दुष्कर्म के कथित आरोप के चलते दोबारा कानूनी पचड़े में फंस गए. 29 वर्षीय क्रिस पर 24 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि 15 और 16 जनवरी के बीच में क्रिस ने अपने होटल के रूम में उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने पर फ्रांस की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
युवती का कहना है कि लेस चैम्प्स- इलिसीस के पास स्थित एक क्लब में वह क्रिस से मिली. इसके बाद क्रिस उसे अपने संग अपने होटल के कमरे में लेकर गए, जहां उन्होंने उस युवती के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि क्रिस और उनके प्रतिनिधि ने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
साल 2009 में उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड रिहाना पर क्रिस ने काफी बुरे ढंग से हमला किया था. इसके चलते उन्हें अपनी गलती को सुधारने के लिए 6 महीने का वक्त दिया गया, घरेलू हिंसा को लेकर उनकी काउसिंलिंग भी की गई और साथ ही 6 महीने की सामुदायिक सेवा करने को कहा गया.
Source : IANS