पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण मानसिक तनाव में ब्रिटनी स्पीयर्स

वह अपने पिता को गंभीर रूप से बीमार देखकर 'टॉक्सिक' की हिटमेकर बुरी तरह परेशान हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण मानसिक तनाव में ब्रिटनी स्पीयर्स

सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता जेमी स्पीयर्स के खराब स्वास्थ्य के कारण इतनी ज्यादा तनाव में हैं कि उन्हें कथित तौर पर मानसिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना परीक्षण भी करवाना पड़ा है.फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अपने पिता को गंभीर रूप से बीमार देखकर 'टॉक्सिक' की हिटमेकर बुरी तरह परेशान हैं जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और इसीलिए उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य निदान केंद्र जाने का निर्णय लिया.

Advertisment

उनके एक करीबी ने 'यूएसमैग्जीन डॉट कॉम' को बताया, "अपने पिता को खोने के डर से वे बुरी तरह परेशान हैं. वे हमेशा उनके लिए चट्टान की तरह रहे हैं और उन्हें बीमार देखकर वे टूट कर रह गई हैं."

सूत्र ने कहा, "वे अवसाद में हैं और इससे बाहर नहीं निकल पा रहीं. हाल ही में जेमी की सर्जरी के बाद, उन्होंने खुद को इतना चिंतित और घबराया हुआ पाया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि वे क्या करें. वे बहुत परेशान हैं."

करीबी सूत्रों ने दावा किया कि ब्रिटनी अपने परीक्षण के लिए सप्ताह भर पहले एक अस्पताल गई थीं और उनके वहां लगभग 30 दिनों तक रहेंगीं.

Source : IANS

father Jamie Spears health Ill Singer Britney Spears
      
Advertisment