सिंगर बेयोन्स ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बराक ओबामा ने वीडियो संदेश में किया खुलासा

गायिका ने बच्चों को जन्म कब दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सिंगर बेयोन्स ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बराक ओबामा ने वीडियो संदेश में किया खुलासा

सिंगर बेयोन्स (फाईल फोटो)

लोकप्रिय हॉलीवुड जोड़ी बेयोन्स नोल्स और जे जेड ने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, यह खबर रोजर फ्रिडमैन के मनोरंजन पोर्टल शोबिज 411 द्वारा जारी की गई है।

Advertisment

गायिका ने बच्चों को जन्म कब दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि, 15 जून के आसपास अंदाजा लगाया जा रहा है, क्योंकि जे जेड को न्यूयॉर्क में सॉन्गराइर्ट्स हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया जाना था, लेकिन वह इसमें पहुंच नहीं पाए थे।

इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जुड़वा बच्चों का लिंग क्या है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सॉन्गराइर्ट्स हॉल ऑफ फेम से एक वीडियो संदेश में दो बच्चियों के आने का संकेत दिया था।

और पढ़ें: IND VS PAK Live Score: मोहम्मद आमिर ने भारत को दिया दूसरा झटका, रोहित शर्मा के बाद कोहली भी पवेलियन में

वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'बे और जे उत्साहित हैं और वे अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ यह खबर साझा करना शुरू कर चुके हैं।'

बेयोन्स ने एक फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्भावस्था का खुलासा किया था।

Source : IANS

Beyonce Twins Beyonce
      
Advertisment