छुट्टियों के समय ये काम करना पसंद करती हैं सेलिना गोमेज

सेलिना गोमेज (Selena Gomez) ने इस साल एल्बम 'लूज यू टू लव मी' और 'लूक एट हर हाऊ' को रिलीज किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
छुट्टियों के समय ये काम करना पसंद करती हैं सेलिना गोमेज

सेलिना गोमेज( Photo Credit : फोटो- Instagram)

हॉलीवुड गायिका-अभिनेत्री सेलिना गोमेज (Selena Gomez) का कहना है कि यह साल उनके लिए वाकई में जोरदार रहा है, जिसका उन्हें गर्व है. इटूऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इनस्टाइल को दिए एक इंटरव्यू में गोमेज ने साल 2019 के बीते घटनाक्रमों पर गौर फरमाया.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से हर बार जब छुट्टियां आती हैं, तब एक वक्त ऐसा भी आता है जब आप चुपचाप बैठकर इस पूरे साल के घटनाक्रम के बारे में ध्यान से सोचते हैं. यह साल मेरे लिए बहुत, बहुत जोरदार रहा. मैं कह सकती हूं कि मैंने जिस हद तक काम किया है मुझे उस पर गर्व है.'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ देखी फिल्म, Photo शेयर कर लिखा- Hottie...

View this post on Instagram

AMAs day.. more to come..🌼

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez) on

सेलिना गोमेज (Selena Gomez) ने आगे कहा कि छुट्टियों में वह अपने परिवार संग मस्ती करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. अपनी छुट्टियों की योजना के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा जो हुआ, जिंदगी में मैं कहां जाना चाहती हूं, इन सब बारे में सोचती हूं और सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं.'

यह भी पढ़ें: फराह खान ने महिला निर्देशकों के लिए कही ये बड़ी बात

View this post on Instagram

My love, my heart and my soul @juliamichaels 🖤

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez) on

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को कहा 'देशभक्त' तो बॉलीवुड के इस मशहूर डायरेक्टर ने मांगी माफी, लिखा- क्षमा गांधी जी...

सेलिना गोमेज (Selena Gomez) ने इस साल एल्बम 'लूज यू टू लव मी' और 'लूक एट हर हाऊ' को रिलीज किया. उन्होंने हाल ही में रविवार को अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स के शुभारंभ में परफॉर्म किया, जो दो सालों में उनके पहले लाइव टीवी परफॉर्मेस को चिन्हित करती है और इनके अलावा वह अपने एल्बम 'एसजी2' पर भी काम कर रही हैं, जो 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Selena Gomez Song Selena Gomez Selena Gomez Photos Selena Gomez Instagram
      
Advertisment