ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है 'She Is 19'....'स्ट्रेंजर थिग्स' एक्ट्रेस की सगाई पर मचा है बवाल

मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) ने नेटफ्लिक्स सीरिज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में इलेवन की भूमिका निभाने के लिए पहचान हासिल की है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
मिल्ली बॉबी ब्राउन की सगाई

मिल्ली बॉबी ब्राउन की सगाई( Photo Credit : social media)

मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) ने नेटफ्लिक्स सीरिज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में इलेवन की भूमिका निभाने के लिए पहचान हासिल की है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड जेक बोंगोवी (Jake Bongiovi) से सगाई कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की है. इसके बाद से ही वो ट्विटर पर 'She Is 19' से ट्रेंड हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. लोग फोटो पर तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown Engagement) ने अपने बॉयफ्रेंड जेक बोंगोवी के साथ एक फोटो पोस्ट की.  द स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार को अपने बॉयफ्रेंड की बाहों में मुस्कुराते हुए देखे जा सकता है. दोनों की ये फोटो बहुत प्यारी लग रही है. इन सबके बीच फोटो में एक ऐसी चीज है जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, वो है उनकी लेफ्ट हाथ की उंगली में अंगूठी. फोटो के साथ कैप्शन देते हुए मिल्ली ने लिखा है, 'मैंने आपको बहुत प्यार किया है और हमेशा आपका साथ चाहती हूं.'

अंगूठी देख लोगों ने ऐसा किया रिएक्ट

वहीं जेक ने भी सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है और लिखा, फॉरेवर और हार्ट के साथ अपने कैप्शन को पूरा किया. मिल्ली के पोस्ट से उनके फैंस हैरत में आ गए हैं.  फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'क्या वे दोनों सगाई कर चुके हैं?'दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब मैं 19 साल की था तब मैं दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा पोर्टल के परपेचुअल गेटवे 504 के साथ काम कर रही थी. '

 अगले यूजर ने लिखा, 'वह 19 साल की है और सगाई कर चुकी है. मैं 25 साल की हूं और बेरोजगार हूं और अभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी हुई हूं और मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मैं अपने जीवन के साथ क्या कर रही हूं.' अन्य यूजर ने लिखा, 'वह 19 साल की है और सगाई कर चुकी है, मैं 24 साल की हूं और केले के चिप्स खाकर बिस्तर पर लेटी हूं और ट्विटर पर उसकी सगाई का ट्रेंड देख रही हूं.'

ऑनलाइन हुई थी दोस्ती

मिल्ली बॉबी ब्राउन और जेक के रिश्ते की अगर बात करें तो दोनों ने कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन बातचीत शुरू की. स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार ने एनोला होम्स 2 के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया कि वे एक-दूसरे से इंस्टाग्राम पर मिले थे, और रिलेशिनशिप में आने से पहले दोस्त थे. 

Source : News Nation Bureau

Millie Bobby brown OTT Platform Netflix Online Dating stranger things actress american woman search stranger for dating Netflix series stranger things
      
Advertisment