हो गया कन्फर्म अपने पापा शाहरुख के साथ इस फिल्म से डेब्यू करेंगे आर्यन

'द जंगल बुक' के निर्देशक जॉन फेवरोउ द्वारा निर्देशित 'द लायन किंग' हाल की प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

'द जंगल बुक' के निर्देशक जॉन फेवरोउ द्वारा निर्देशित 'द लायन किंग' हाल की प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हो गया कन्फर्म अपने पापा शाहरुख के साथ इस फिल्म से डेब्यू करेंगे आर्यन

अभिनेता शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन डिज्नी की आगामी लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में क्रमश: किंग मुफासा और उसके बेटे सिंबा को अपनी आवाज देंगे. शाहरुख ने एक बयान में कहा, " 'द लायन किंग' एक ऐसी फिल्म है, जिसे मेरा पूरा परिवार पसंद करता है और इसके लिए हमारे दिल में खास जगह है."

Advertisment

अभिनेता ने कहा, "लायन किंग की विरासत कालातीत है और इससे बेटे आर्यन के जुड़ने की वजह से यह मेरे लिए और भी खास बन गई है. सबसे मजेदार बात ये है कि इसे अबराम भी देखने वाला है."

ये भी पढ़ें: पूनम पांडे ने टीम इंडिया को पाकिस्तान पर जीत के बाद दिया ये गिफ्ट, देखें Video

स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिज्नी इंडिया के हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा, "हम हिंदी में मुफासा और उसके बेटे के किरदार को जीवंत करने के लिए शाहरुख और उनके बेटे आर्यन से बेहतर आवाज की तलाश नहीं कर सकते थे."

ये भी पढ़ें: Father's Day के मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- 'मेरे तीनों बाप ने मुझे धोखा दिया'

'द जंगल बुक' के निर्देशक जॉन फेवरोउ द्वारा निर्देशित 'द लायन किंग' हाल की प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. 'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Source : IANS

Shah Rukh Khan disney Son Aryan The Lion King voice over
      
Advertisment