New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/25/gomez-18.jpg)
सेलेना गोमेज( Photo Credit : फोटो- Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सेलेना गोमेज( Photo Credit : फोटो- Instagram)
पॉप स्टार सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो पोस्ट कर अपने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे 'दूसरी महिलाओं पर टिप्पणियां करने बंद करें.' मॉडल हैली बीबर को ट्रोर्ल्स का सामना तब से करना पड़ रहा है, जब से सेलेना ने अपना नया गाना 'लूज यू टू लव मी' रिलीज किया. इसके बाद भारी ट्रोलिंग के मद्देनजर सेलेना ने यह अनुरोध किया.
सेलेना (Selena Gomez) का नाया गाना हार्टब्रेक पॉप सांग के रूप में देखा जा रहा है. अधिकतर प्रशंसकों का यह मानना है कि यह गाना हैली के पति व सेलेना (Selena Gomez) के पूर्व प्रेमी पॉप स्टार जस्टिन बीबर के साथ शेयर किए गए उनके संबंधों के संदर्भ में है.
यह भी पढ़ें: Housefull 4 Review: 'हाउसफुल 4' को क्रिटिक्स ने बताई सीरीज की सबसे बेकार फिल्म, ट्विटर पर लिखीं ऐसी बातें
डेली मेल की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय सेलेना का 2010 से 2017 तक जस्टिन बीबर के साथ अफेयर रहा, जिसके बाद 'बेबी' हिटमेकर (गाना गाने वाले) जस्टिन को हैली का साथ मिला और अब वह उनकी पत्नी हैं.
यह भी पढ़ें: आज से Box office पर होगा दीवाली धमाका, ये बड़ी फिल्में हो रही हैं रिलीज
गाने के रिलीज के बाद हैली को व्यापक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद पॉप स्टार सेलेना को मजबूरन मॉडल का बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा. अपने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में सेलेना ने अपने प्रशंसकों को ट्रोलिंग को बंद करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने लाल साड़ी में किया जबरदस्त डांस, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
उन्होंने कहा, 'गाने को मिल रहे समर्थन से मैं बेहद खुश हूं. हालांकि, मैं 'दूसरी महिलाओं पर टिप्पणियां' करने के खिलाफ हूं. इसलिए मेरा सभी से अनुरोध है यदि आप मेरे प्रशंसक हैं, तो चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो कृपा कर के आप किसी के साथ अभद्रता ना करें.'
Source : आईएएनएस