जस्टिन बीबर के साथ संबंध तोड़ना नहीं चाहतीं सेलेना गोमेज!

सिंगर सेलेना गोमेज के गायक और संगीतकार जस्टिन बीबर के साथ रोमांस को लेकर अपनी मां के साथ संबंधों में खटास आ गई है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जस्टिन बीबर के साथ संबंध तोड़ना नहीं चाहतीं सेलेना गोमेज!

सेलेना और जस्टिन (फाइल फोटो)

सिंगर सेलेना गोमेज के गायक और संगीतकार जस्टिन बीबर के साथ रोमांस को लेकर अपनी मां के साथ संबंधों में खटास आ गई है, जिसे दूर करने के लिए वह तैयार हैं।

Advertisment

इसके बावजूद सेलेना बीबर के साथ अपने संबंधों को खत्म नहीं करना चाहती हैं। एक सूत्र ने कहा, 'सेलेना और उनकी मां के बीच फिलहाल बातचीत बंद है, लेकिन सेलेना शांत हो गई हैं और उन्हें लगता है कि इस चीज को भुलाने के लिए काफी समय बीत चुका है।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: हिना यहां भी रह गईं पीछे, ट्विटर पर छाईं शिल्पा शिंदे

'एसेशोबिज डॉट कॉम' की रपट के अनुसार, 'सेलेना और मैंडी (सेलेना की मां) के संबंध काफी अच्छे रहे हैं। साल बीतने के साथ इनके बीच तकरार भी हुई है, लेकिन वे दोनों समय के साथ अपनी तकरार को दूर करने में सफल रही हैं। सेलेना निश्चित ही अपनी और अपनी मां के बीच की दूरी को कम करने में सफल रहेंगी, लेकिन वह पहले उनके कदम बढ़ाने का इंतजार कर रही हैं।'

ये भी पढ़ें: Ind vs SA: खराब रोशनी के कारण मैच रूका, अफ्रीका ने बनाई 118 रन की लीड

Source : IANS

Justin Bieber Selena Gomez
      
Advertisment