Ex ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के भाषण को सेलेना गोमेज ने बताया 'खूबसूरत'

चार जून को होने वाले संगीत कार्यक्रम में बीबर ने कहा था कि बुराइयों के बीच भगवान बेहतरीन है।

चार जून को होने वाले संगीत कार्यक्रम में बीबर ने कहा था कि बुराइयों के बीच भगवान बेहतरीन है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Ex ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के भाषण को सेलेना गोमेज ने बताया 'खूबसूरत'

सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर (इंस्टाग्राम फोटो)

सेलेना गोमेज ने अपने पूर्व प्रेमी और सिंगर जस्टिन बीबर को वन लव मैनचेस्टर के प्रोग्राम में उनके भाषण के लिए उन्हें बधाई दी।

Advertisment

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, गोमेज ने कहा कि बीबर ने 22 मई को एरियाना ग्रांडे के मैनचेस्टर संगीत कार्यक्रम में बम विस्फोट से प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को सम्मानित कर 'खूबसूरत' काम किया है।

सेलेना ने कहा, 'यह खूबसूरत था। मुझे लगा सभी ने अच्छा काम किया है।'

ये भी पढ़ें: VIDEO: ...जब मैनचेस्टर में कार्यक्रम के दौरान रो पड़े जस्टिन बीबर

बता दें कि चार जून को होने वाले संगीत कार्यक्रम में बीबर ने कहा था, 'बुराइयों के बीच भगवान बेहतरीन है। अंधेरे के बीच भगवान है। वह आपको प्यार करते हैं।' इसके अलावा उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के लिए भी प्यार जताया। इस बीच उनकी आंखें नम हो गई थीं।

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Justin Bieber Selena Gomez
Advertisment