अभिनेत्री सारा पॉलसन को आगामी सीरियल किलर ड्रामा फिल्म 'लॉस्ट गर्ल' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, खोजी पत्रकार रॉबर्ट कोलकर डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार लिज गारबस भी इस फिल्म में काम करेंगी। फिल्म की कहानी खोजी पत्रकार रॉबर्ट कोलकर की लिखी किताब 'लॉस्ट गर्ल्स' (2013) पर आधारित है।
फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड में एक मां द्वारा अपनी लापता बेटी की तलाश करने के इर्द-गिर्द घूमती है।
पॉलसन हाल ही में टीवी शो 'द पीपुल वी. ओ.जे. सिम्पसन : अमेरिकन क्राइम स्टोरी' के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड से नवाजी गई हैं। उन्हें इस शो में मार्सिया क्लार्क की भूमिका निभाने के लिए एमी अवार्ड और गोल्डन ग्लोब से भी सम्मानित किया गया है।
Source : IANS