Advertisment

GOTG Vol 3: ग्रूट के फैन हैं सलमान खान, मजेदार अंदाज में किया 'गार्जियन ऑफ गैलेक्सी' का प्रमोशन

मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट पॉपुलर फिल्म गार्जियन ऑफ गैलेक्सी 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Guardians of the Galaxy Vol 3

Guardians of the Galaxy Vol 3( Photo Credit : social media)

Advertisment

Guardians of the Galaxy Vol 3: मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट पॉपुलर फिल्म गार्जियन ऑफ गैलेक्सी 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. भारत में ये फिल्म हिंदी,तमिल, तेलगु भाषाओं में 5 मई को रिलीज होने को तैयार हैं. मार्वल फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज हैं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी मार्वल स्टार्स के जबरा फैन हैं. सोशल मीडिया पर सलमान 'गार्जियन ऑफ गैलेक्सी 3' को प्रमोट करते दिख रहे हैं.

सलमान को देख झूम उठे मार्वल फैंस 
सुपरस्टार सलमान खान 'गार्जियन ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3' को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'भाईजान' ने   फ्रेंचाइजी के सबसे पॉपुलर करेक्टर ग्रूट बनकर एंट्री ली. उन्होंने ग्रूट के डायलॉग मैं हूं ग्रूट की तरह मैं हूं सलमान खान...बोलकर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया. सलमान ने अपने अनोखे अंदाज को फिल्म का प्रमोशन किया है. वीडियो देख मार्वल फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. 

भाईजान की शादी पर भी उठे सवाल
मार्वल इंडिया ने सलमान खान का ये वीडियो शेयर किया है. क्लिप की शुरुआत में सलमान ग्रूट का एक वीडियो देख रहे हैं और उसका आनंद ले रहे हैं. इसके बाद सलमान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाते हैं वहां हर सवाल का जवाब मैं सलमान खान हूं...कहकर ही देते हैं. यहां एक रिपोर्टर सलमान खान से शादी पर भी सवाल पूछती हैं लेकिन वो इसे इग्नोर करके निकल जाते हैं. फिर उनकी टी-शर्ट पर ग्रूट का प्रिंट दिखता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Marvel India (@marvel_india)

बता दें कि हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर जेम्स गुन की 'गार्जियन ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3'  लगभग एक दशक पहले 2014 में शुरू हुई थी. ये मार्वल स्टूडियो की सबसे ब्लॉकबस्टर्स फिल्म है जिसका तीसरा सीजन आ रहा है.

फिल्म में एक्टर क्रिस प्रैट, ज़ो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, करेन गिलन, विन डीजल, ब्रैडली कूपर, विल पॉल्टर जैसे कलाकारों अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 3 से 5 मई को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है.

हॉलीवुड फिल्म salman groot fan सलमान खान guardians of the galaxy vol 3 गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी Zoe Saldana Marvel Studios Chris Pratt guardians of the galaxy Guardians Of The Galaxy 3 Marvel India James Gunn Salman Khan hollywood film GOTGVol3 ग्रूट फैन
Advertisment
Advertisment
Advertisment