रिकार्डो सेल्वेची की फिल्म ‘रवांडा’ को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार,'बहत्तर हूरें' को विशेष पुरस्कार

अंतरराष्ट्रीय फिल्म टेलीविजन और दृश्य श्रवय संवाद : आईसीएफटी: पेरिस (आईसीएफटी) ज्यूरी यूनेस्को के आदर्शो के आधार पर पुरस्कार के लिए फिल्म का मूल्यांकन करती है.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म टेलीविजन और दृश्य श्रवय संवाद : आईसीएफटी: पेरिस (आईसीएफटी) ज्यूरी यूनेस्को के आदर्शो के आधार पर पुरस्कार के लिए फिल्म का मूल्यांकन करती है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रिकार्डो सेल्वेची की फिल्म ‘रवांडा’ को आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार,'बहत्तर हूरें' को विशेष पुरस्कार

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार फिल्म ‘रवांडा’ को( Photo Credit : Twitter)

रिकार्डो सेल्वेची द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘रवांडा’’ को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव के समापन अवसर पर बृहस्पतिवार को ‘‘आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार’’ प्रदान किया गया. वहीं ‘इफ्फी’ को उसकी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर 'आईसीएफटी यूनेस्को फेलिनी पुरस्कार' प्रदान किया गया. ''अंतरराष्ट्रीय फिल्म टेलीविजन और दृश्य श्रवय संवाद : आईसीएफटी: पेरिस (आईसीएफटी) ज्यूरी यूनेस्को के आदर्शो के आधार पर पुरस्कार के लिए फिल्म का मूल्यांकन करती है.

Advertisment

यूनेस्को ने महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के मौके पर 1994 में इस संबंध में एक स्मृति पत्र जारी किया था. उसके बाद से 'आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार' हर साल एक ऐसी फिल्म को दिया जाता है जो शांति, सहिष्णुता और अहिंसा के महात्मा गांधी के आदर्शो को श्रेष्ठ रूप में प्रतिबिम्बित करती है . ‘रवांडा’ फिल्म में इतिहास के एक भयानक नरसंहार को दिखाया गया है जो कि एक सच्ची घटना है. इस साल इस पुरस्कार की दौड़ में सात विदेशी फिल्में 'रवांडा', 'सेंकटोरम', 'द इनफिलट्रेटर्स', 'द वार्डन', 'वाइटिलिटी' और एक भारतीय फिल्म 'बहत्तर हूरें' शामिल थीं .

बहत्तर हूरें को विशेष पुरस्कार

इसी कड़ी में भारतीय फिल्म निर्देशक संजय पूरन सिंह की ‘‘बहत्तर हूरें ’’ को आईसीएफटी  यूनेस्को विशेष उल्लेख श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक आतंकी प्रशिक्षण ठिकाने पर बिलाल और हकीम को निर्देश दिया जाता है कि यदि वे अपना जीवन अल्लाह के नाम कर देंगे तो उन्हें जन्नत में 72 हूरों (72 सुंदर लड़कियों) का ईनाम मिलेगा. मुंबई आतंकी हमले के बाद हकीम और बिलाल बहुत आश्चर्यचकित हो जाते है जब वे देखते है कि 72 हूरों की बाहों के बदले वे एक अस्पताल में है जहां उनके भूत उनके शरीर के शव परीक्षण को देखते है.

आईसीएफटी यूनेस्को फेलिनी पुरस्कार इफ्फी को

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 इफ्फी के 'भारतीय पनोरमा वर्ग ' में इस फिल्म में हिंसक आतंक के वास्तविक परिणामों को दिखाया गया है और आग्रह किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सम्मान और गौरव प्रदान किया जाना चाहिए. इफ्फी को एशिया का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह माना जाता है . इफ्फी के इस स्वर्ण जयंती समारोह में इस बार 76 देशों की 200 से अधिक फिल्में दिखाई गयीं . 'अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव' इफ्फी को उसकी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को 'आईसीएफटी यूनेस्को फेलिनी पुरस्कार' प्रदान किया गया.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने ''अंतरराष्ट्रीय फिल्म टेलीविजन और दृश्य श्रव्य संवाद : आईसीएफटी: पेरिस के महानिदेशक जार्ज ड्यूपोंट और आईसीएफटी की प्रोजेक्ट मैनेजर चियुआन हुन से इफ्फी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया. आईसीएफटी फेलिनी पुरस्कार साल 1995 में कांस फिल्मोत्सव में शुरू किया गया था. 

Source : Bhasha

ICFT
      
Advertisment