'ट्विलाइट' छोड़ने में रॉबर्ट पैटिंसन को लग गए 10 साल!

अपने करियर की व्यवसायिक सफलता पाने के बावजूद पैटिंसन को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी वर्तमान फिल्में कितनी कमाई करती हैं।

अपने करियर की व्यवसायिक सफलता पाने के बावजूद पैटिंसन को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी वर्तमान फिल्में कितनी कमाई करती हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'ट्विलाइट' छोड़ने में रॉबर्ट पैटिंसन को लग गए 10 साल!

अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने कहा कि उन्हें 'ट्विलाइट' फ्रेंचाइजी को छोड़ने में 10 साल लग गए, लेकिन उन्हें इसका पछतावा नहीं है।

Advertisment

पैटिंसन ने वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' से कहा, 'मैंने सीक्वलों के लिए करार करने में जितनी जल्दी दिखाई, उसे छोड़ने में उतना ही अधिक, 10 साल से ज्यादा समय लग गया।'

ये भी पढ़ें:... जब बेटियों के लिए 'भाई' बन गईं सुष्मिता सेन, देखें वीडियो

हालांकि, वह 'ट्विलाइट' से दवाब महसूस नहीं करते थे। उन्हें ऐसा भी नहीं लगता था कि इसके बिना उनका करियर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, 'मैं इसमें फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। मैं हमेशा इसे सही कदम मानता था। मैंने इसके लिए दवाब महसूस नहीं किया।'

अपने करियर की व्यवसायिक सफलता पाने के बावजूद पैटिंसन को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी वर्तमान फिल्में कितनी कमाई करती हैं।

ये भी पढ़ें: #Trailerout: क्या आपने देखा अल्हड़ सी 'सिमरन' का ये अंदाज

Source : IANS

Twilight Robert Pattinson
Advertisment