/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/03/rihanna-41.jpg)
यही है वो आर्टिकल, जिसे रिहाना ने किया था शेयर और मच गया बवाल( Photo Credit : न्यूज नेशन)
नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर चल रहा किसान आंदोलन अब इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है. पॉप सिंगर रिहाना के एक ट्वीट के बाद दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू हो गया है. रिहाना के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और फिर पूर्व पॉर्न स्टार मियां खलीफा ने भी किसान आंदोलन पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया.
रिहाना द्वारा शेयर किया गया सीएनएन का वो आर्टिकल, जिसकी वजह से भारत की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, उसे ईशा मित्रा और जूलिया हॉलिंग्सवर्थ ने लिखा है. विजय पटेल नाम के एक ट्विटर यूजर का दावा है कि ईशा मित्रा इससे पहले भी कई बार भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रह चुकी है. विजय पटेल ने ईशा मित्रा के ट्विटर अकाउंट के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिससे ईशा के बारे में आसानी से समझा जा सकता है.
सीएनएन के लिए ईशा मित्रा और जूलिया हॉलिंग्सवर्थ द्वारा लिखी गई रिपोर्ट में प्रशासन की कार्रवाई का जिक्र किया गया है. दरअसल, दिल्ली के जिन बॉर्डरों पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, प्रशासन ने उसके आसपास के कई इलाकों में किसी भी प्रकार की अनचाही घटना से बचने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा रखा है. रिहाना ने सीएनएन की इसी रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ''हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं?''
The article which was shared by international paid celebs including Rihanna is written by @EshaMitra8
She is part of left ecosystem, and very close to Rana Ayub! She writes for ‘The Hindu’ too— Vijay Patel (@vijaygajera) February 3, 2021
Source : News Nation Bureau