हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे 'मदरफादरसन' शो के साथ लगभग 30 सालों बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। बता दें कि 2007 में इंडिया टूर के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को किस कर दिया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था।
'बीबीसी डॉट कॉम' के अनुसार, वह बीबीसी के इस नए शो में अमेरिकी मीडिया शख्सियत का किरदार निभाएंगे, जिसमें 'पीकी ब्लिंडर्स' की कलाकार हेलन मैकक्रोरी भी होंगी।
गेरे ने कहा कि वह टॉम रॉब स्मिथ की लिखी स्क्रिप्ट सीरीज में टेलीविजन पर वापसी करने से काफी खुश हैं।
'मदरफादरसन' एक व्यवसायी पिता मैक्स (गेरे), उनकी पूर्व पत्नी (हेलन) और उनके बेटे कैडेन (हावल) की कहानी है।
सीरीज में बीबीसी स्टूडियो ड्रामा लंदन द्वारा बनाए गए घंटे भर के आठ एपिसोड होंगे।
ये भी पढ़ें: ताजमहल दुनिया में छठा पसंदीदा पर्यटक स्थल
Source : IANS