logo-image

रीज विदरस्पून ने कहा, मातृत्व ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया

हॉलीवुड स्टार रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) का कहना है जब से उनकी बेटी एवा उनकी जिंदगी में आई है, वह एक 'बेहतर इंसान' बन गई हैं.

Updated on: 05 Apr 2020, 10:58 AM

highlights

  • रीज विदरस्पून को बेटी से है अथाह प्यार.
  • मानती है कि उसने जिंदगी का नजरिया बदला.
  • बेटी को कॉलेज जाते वक्त देख हुई थीं भावुक.

लॉस एंजेलिस:

हॉलीवुड (Hollywood) स्टार रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) का कहना है जब से उनकी बेटी एवा उनकी जिंदगी में आई है, वह एक 'बेहतर इंसान' बन गई हैं और हमेशा अपने बच्चे को ध्यान में रखते हुए ही अपनी भूमिका को चुनती है, क्योंकि वह सकारात्मक महिला किरदार को बढ़ावा देना चाहती हैं. विदरस्पून के पूर्व पति रेयान फिलिप से दो बच्चे हैं एवा (20) और डेकोन, (16) और वहीं पति जिम टोथ से उनकी सात वर्षीय टेनेसी है.

यह भी पढ़ेंः तापसी ने शेयर की शॉर्ट लैंथ हेयरस्टाइल की अपनी पुरानी तस्वीर, आए ढेरों रिएक्शन

दुनिया देखने का नजरिया बदला
फीमेल फर्स्ट डॉट को की रिपोर्ट के अनुसार, विदरस्पून ने ओके से कहा, 'जब से वो मुझे मिली है शायद तब मैं 22 साल की थी, तब से इसने दुनिया को देखने के मेरे नजरिए को पूरी तरह से बदल दिया. इसने मुझे एक एसहोल से इंसान बना दिया. अब, मेरे लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि महिलाओं को कैसे देखा जाता है और एक शो में महिलाओं को लेकर कैसे लिखा जाता है.' उन्होंने आगे कहा, .इसके अलावा शो को कौन निर्देशित करता है और कौन बनाता है वह भी मेरे लिए भी महत्वपूर्ण है. हम सभी सही काम करने के लिए संघर्ष करते हैं और अपने बच्चों के लिए दुनिया में अच्छे काम करते हैं, ताकि वे दुनिया का सही प्रतिनिधित्व कर सकें.'

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के बावजूद कार से घूमने निकली अभिनेत्री दुर्घटना में हुई घायल

तीर जैसी चुभी थी बेटी की बात
रीज विदरस्पून का कहना है कि उनकी बेटी की कॉलेज जाने की बात 'दिल में तीर लगने जैसा' महसूस हुई थी. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एमी मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में 44 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने शो 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी द्वारा जिंदगी के अगले चरण की तैयारी को लेकर उन्हें क्या महसूस हो रहा था, यह भी बताया. उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी तब कॉलेजों में आवेदन कर रही थी, यह चीज मेरे दिल में तीर लगने जैसी चुभ रही थी. मातृत्व का अर्थ क्या होता है, यह स्पष्ट करना मुश्किल है.'