Rambo Last Blood का ट्रेलर हुआ रिलीज, अकेले ही दुश्मनों पर भारी पड़ते दिखे सिलवेस्टर स्टेलॉन

फिल्म में स्टेलॉन (72) एक बार फिर जॉन रैम्बो की अपनी भूमिका में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Rambo Last Blood का ट्रेलर हुआ रिलीज, अकेले ही दुश्मनों पर भारी पड़ते दिखे सिलवेस्टर स्टेलॉन

RAMBO LAST BLOOD (स्क्रीनशॉट)

RAMBO LAST BLOOD TRAILER: हॉलीवुड एक्शन स्टार सिलवेस्टर स्टेलॉन की 'रैम्बो' फ्रेंचाइज की पांचवीं व अंतिम फिल्म 'रैम्बो : लास्ट ब्लड' भारत में 20 सिंतबर को रिलीज होगी. एक बयान में कहा गया कि भारत में फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया जाएगा.

Advertisment

फिल्म में स्टेलॉन (72) एक बार फिर जॉन रैम्बो की अपनी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने दोस्त की अगवा हुई बेटी को बचाने के लिए मेक्सिको की यात्रा करेंगे. अभिनेता ने सबसे पहले 'फर्स्ट ब्लड' (1982) में जॉन रैम्बो की भूमिका निभाई थी.

'रैम्बो: लास्ट ब्लड' (Rambo Last Blood) में एड्रियाना बर्राजा, ऑस्कर जेनाडा, पाज वेगा, जोआाकिन कोसिओ जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें सिलवेस्टर दुश्मनों पर अकेले ही भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Rambo RAMBO LAST BLOOD Trailer RAMBO LAST BLOOD Sylvester Stallone Trailer
      
Advertisment