इंटरनेशनल मैगज़ीन की एडिटर पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- गेट आउट....'

न्यूयॉर्क में टीवी शो 'क्वांटिको' के प्रमोशन में जुटी प्रियंका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

न्यूयॉर्क में टीवी शो 'क्वांटिको' के प्रमोशन में जुटी प्रियंका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इंटरनेशनल मैगज़ीन की एडिटर पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- गेट आउट....'

प्रियंका चोपड़ा

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बोलबाला है। इन दिनों न्यूयॉर्क में टीवी शो 'क्वांटिको' के प्रमोशन में जुटी प्रियंका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment

इस वीडियो में प्रियंका एक नामी इंटरनेशनल मैगज़ीन के ऑफिस में है। इस दौरान प्रियंका कुछ अलग अंदाज़ में नज़र आईं।

कुछ देर के लिए ऑफिस में बॉस बानी प्रियंका मज़ाकिया अंदाज़ में एक तरफ कमियां निकालती दिखीं वही दूसरी ओर कुछ प्रोडक्ट्स को लेने की ख्वाहिश जताई।

इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, गेट आउट ऑफ माई ऑफिस @laurabrown99। लौरा ब्राउन इस इंटरनेशनल मैगज़ीन की एडिटर- इन- चीफ हैं। इस वीडियो को 14 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

और पढ़ें: कास्टिंग काउच: स्वरा ने कहा- इस मुद्दे का फिल्म से लेना-देना नहीं, करीना-सोनम ने भी नहीं दिया जवाब

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म 'भारत' में काम करने के लिए तैयार हैं। वह 10 साल बाद सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

प्रियंका और सलमान 'मुझसे शादी करोगी' (2004), 'सलाम-ए-इश्क' (2007) और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' (2008) में साथ नजर आ चुके हैं। भारत फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें: TIME 100 Gala: महिलाओं के लिए दीपिका पादुकोण ने कही ये बड़ी बात

Source : News Nation Bureau

Viral Video Priyanka Chopra Quantico
Advertisment