कलर्स पर प्रसारित होने वाले सबसे फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' का आगाज हो चुका है। शो को इस बार भी 'सुलतान' सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। 2006 से शुरू हुए इस रिएलिटी शो ने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। 10 साल के बाद भी दर्शकों में शो का उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं हुआ नहीं है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं। सलमान खान ने शो को कब-कब होस्ट किया। 'बिग बॉस' को सबसे पहले अरशद वारसी, 'बिग बास 2' को शिल्पा शेट्टी,'बिग बास 3' को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया।
इसके बाद दबंग खान ने 2010 में 'बिग बास 4' की दमदार होस्टिंग की बागडोर संभाली। 2011 में एक बार फिर ये कमान उनके हाथों से निकलकर संजय दत्त के पास चली गई, लेकिन 2013 से लेकर अब सुलतान ही इस अखाड़े में डटे हुए हैं। हालांकि कुछ समय के लिए वह शो में नदारद भी दिखे, उस दौरान फराह खान ने उनकी जगह ली थी।
Source : Sunita Mishra