अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज एक सप्ताह के लिए टल गई है। बेवॉच एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है।अब यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसकी घोषणा की है। प्रियंका इस फिल्म से हॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।
Happy #Thanksgiving everyone! Many things to be grateful for… including this crazy family! @BaywatchMovie#Baywatchpic.twitter.com/ryy9e1u0tO
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 24, 2016
'वैरायटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म पहले मेमोरियल डे के सप्ताहंत की छुट्टियों के मौके पर 19 मई को अभिनेता जॉनी डेप्स की 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : डेड मैन नो टेल्स' और अभिनेत्री रेबेका फग्र्युसन और अभिनेता जेक जिलएनहॉल की 'लाइफ' के साथ रिलीज हो रही थी।
ड्वेन जॉनसन ने 1990 के दशक में टेलीविजन श्रृंखला 'बेवॉच' पर फिल्म बनाई थी।
सेठ गॉर्डन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैक एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबॉच,इलफेनेश हदेरा, जॉन बास, यान्हा अब्दुल मतीन द्वितीय, डेविड हैसलहोफ और पामेला एंडरसन कलाकार शामिल हैं।