Game of Thrones की एक्ट्रेस सोफी टर्नर को मिला प्रियंका चोपड़ा की तरफ से ये खास मैसेज

प्रियंका ने गायक जॉ जोनास की मंगेतर व अभिनेत्री सोफी की एक तस्वीर साझा की है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Game of Thrones की एक्ट्रेस सोफी टर्नर को मिला प्रियंका चोपड़ा की तरफ से ये खास मैसेज

प्रियंका चोपड़ा

गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन के प्रीमियर पर भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी होने वाली भाभी व अभिनेत्री सोफी टर्नर को शुभकामनाएं दी हैं. सोफी ने इस सीरीज में सैंसा स्टार्क का किरदार निभाया है.

Advertisment

प्रियंका ने गायक जॉ जोनास की मंगेतर व अभिनेत्री सोफी की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह 'आइरन थ्रोन' पर बैठी हैं. प्रियंका ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "गुड लक सोफी टर्नर, आप बॉस बेबी हो और बहुत प्यारी भी.जे सिस्टर्स 'गेम ऑफ थ्रोन्स' आज रात."

View this post on Instagram

Good luck @sophiet you are a boss babe. And are very loved.. #jsister #gameofthrones tonight

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बता दें कि दुनियाभर के लोग इनदिनों Game of Thrones का इंतजार बड़ी ही बेसब्री कर रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) शो का 8वां सीजन 14 अप्रैल को रिलीज होगा लेकिन भारत में लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. बता दें कि Game of Thrones का ये आखिरी सीजन है. जो कि स्टार वर्ल्ड पर 16 अप्रैल से प्रसारित होगा.

(इनपुट आईएएनएस से)

Priyanka Chopra GOT sophie turner Adorable Wish game of thrones
      
Advertisment