New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/62-priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (स्रोत: गेटी इमेजेज)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के को-एक्टर ड्वेन जॉनसन की तारीफ की है। प्रियंका ने ट्विट कर ड्वेन को सेक्सी बताया है।
Advertisment
दरअसल, ड्वेन जॉनसन को 'पीपुल' मैगजीन की ओर से 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' के ख़िताब से नवाज़ा गया है। ऐसे में प्रियंका ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। साथ ही लिखा, 'ड्वेन जॉनसन को बधाई! जैसा सेक्सी होना चाहिए, वैसे हो..मेरे जानने वाले अच्छे लोगों में से एक...ढेर सारा प्यारा!'
Congrats @TheRock . Sexy is as sexy does.. One of the nicest people I know.. Much love pic.twitter.com/u2J35NFaHa
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 15, 2016
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नज़र आएंगी। यह फिल्म पामेला एंडरसन के मशहूर टीवी सीरिज़ पर आधारित है।