बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के को-एक्टर ड्वेन जॉनसन की तारीफ की है। प्रियंका ने ट्विट कर ड्वेन को सेक्सी बताया है।
दरअसल, ड्वेन जॉनसन को 'पीपुल' मैगजीन की ओर से 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' के ख़िताब से नवाज़ा गया है। ऐसे में प्रियंका ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। साथ ही लिखा, 'ड्वेन जॉनसन को बधाई! जैसा सेक्सी होना चाहिए, वैसे हो..मेरे जानने वाले अच्छे लोगों में से एक...ढेर सारा प्यारा!'
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नज़र आएंगी। यह फिल्म पामेला एंडरसन के मशहूर टीवी सीरिज़ पर आधारित है।