रैपर अशर के साथ प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में रैपर अशर के साथ नजर आईं। वह संडैंस फिल्मोत्सव में शामिल हुई, जहां वह अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ए किड लाइक जेक' के प्रचार के लिए पहुंची।
प्रियंका ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर अशर के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें वह आर्मी ग्रीन पैंट्स, गले तक बंद सफेद रंग का टॉप और ओलिव ग्रीन ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं।
वहीं, रैपर इस दौरान काले रंग के परिधान में दिख रहे हैं।
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "'बर्डन' के प्रीमियर के लिए बधाई। अशर। संडैंस फिल्मोत्सव।"
A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Jan 21, 2018 at 5:12pm PST
प्रियंका ने एक और तस्वीर साझा की जिसमें वह अमेरिकी अभिनेत्री ओक्टाविया स्पेंसर, सिलास होल्स्ट और जिम पार्संस के साथ नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: चीन में 2 मार्च को रिलीज होगी सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', देखें पोस्टर
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह एक अभिनेता के साथ लिप लॉक कर रही थी। जो कि 'क्वांटिको सीजन 3' की शूटिंग के दौरान खींची गई थी।
इंटरनेशनल टीवी सीरियल 'क्वांटिको' सीरीज़ का तीसरा भाग 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। एबीसी सीरीज़ के इस तीसरे पार्ट में प्रियंका एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरीश के रोल में ही नज़र आएंगी।
क्वांटिको के अलावा प्रियंका हॉलीवुड में ए किड लाइक जेक औऱ इसंट इंट रोमांटिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम भी कर रही है।
Source : News Nation Bureau