इस शख्स ने एक रात के लिए हॉलीवुड की एक्ट्रेस को 65 करोड़ रुपये का दिया ऑफर

पिछले कुछ सालों से दुनिया की नजर सऊदी अरब के अमिरजादो पर है. यहां के अमिरजादे अपनी लाइफ स्टाइल से सुर्खियों में रहते हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
33 Saudi Arabia 5 74 5

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान( Photo Credit : फाइल फोटो)

पिछले कुछ सालों से दुनिया की नजर सऊदी अरब के अमिरजादो पर है. यहां के अमिरजादे अपनी लाइफ स्टाइल से सुर्खियों में रहते हैं. इन लोगों के पास शानदार गाड़ियां हैं, महंगे कपड़े और जूते हैं. ये लोग लाखों रुपये की घड़िया इस्तेमाल करते हैं और उनके शौक भी हैरान कर देने वाले होते हैं. उनमें से एक है प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान.

Advertisment

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी लाइफ स्टाइल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. दुनिया की नजरों में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तब आए जब उन्होंने हॉलीवुड की एक्टर्स के साथ रात बिताने के लिए 65 करोड़ रुपये का ऑफर दे डाला. किम के पति ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें पैसों की तंगी से गुजारना पड़ रहा है. तब उन्हें प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ऑफर दिया था.

लेकिन, उनकी यह ऑफर किम ने ठुकरा दी थी. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की दौलत $3 अरब डॉलर है. उन्होंने एक बर्थडे पार्टी पर 52 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे.

Source : News Nation Bureau

Saudi Arab Prince mohammed bin salman Hollywood actress
      
Advertisment