ब्रिटेन के राजघराने में प्रिंस विलियम की शादी के बाद अगले साल एक और शाही शादी होने वाली है। दरअसल, प्रिंस हैरी हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्केल से अगले साल शादी रचाने वाले है।
इस महीने दोनों की सगाई होने के बाद शादी को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी लेकिन, आधिकारिक घोषणा होने के बाद इन पर विराम लग गया है।
प्रिंस हैरी के पिता राजकुमार चार्ल्स की ओर से जारी एक बयान में क्लरेंस हाउस ने कहा कि दोनों की शादी अगले साल होगी। शादी के दिन के बारे में विस्तृत ब्यौरे की घोषणा आगे की जाएगी।
और पढ़ें: सनी लियोनी ने सांप से डराने वाले शख्स से ऐसे लिया बदला, वीडियो वायरल
अभिनेत्री मेगन मार्कल जब बच्ची थीं, तब वह दिवंगत प्रिंसेस डायना की शादी का वीडियो बार-बार देखती थीं। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेगन ने अपने बॉयफ्रेंड प्रिंस हैरी की मां डायना की शादी का वीडियो कई बार देखा।
डायना का 1981 में प्रिंस ऑफ वेल्स से विवाह हुआ था और 1997 में एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।
और पढ़ें: पद्मावती विवाद: बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री फिल्म के विरोध के खिलाफ करेगी 15 मिनट का ब्लैक आउट
Source : News Nation Bureau