नहीं रहे माइकल जैक्सन के पिता, कैंसर से जूझ रहे जो जैक्सन ने दुनिया को कहा अलविदा

दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप गायक माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया।

दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप गायक माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नहीं रहे माइकल जैक्सन के पिता, कैंसर से जूझ रहे जो जैक्सन ने दुनिया को कहा अलविदा

माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन (IANS)

दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप गायक माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, जो का बुधवार को लास वेगस के मरणासन्न रोगियों के अस्पताल में निधन हो गया।

माइकल जैक्सन के एस्टेट ने बयान जारी कर जो जैक्सन के निधन की पुष्टि की।

Advertisment

इस्टेट के सह-संचालक जॉन ब्रांका और जॉन मैकक्लेन ने बयान में कहा, 'हम मिस्टर जैक्सन के निधन की खबर से दुखी हैं और मिसेज कैथरीन जैक्सन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने हाल के वर्षो में उनके साथ बेहतरीन संबंध बनाएं और वह बहुत याद आएंगे।'

जो जैक्सन का निधन अपने बेटे माइकल जैक्सन की पुण्यतिथि के दो दिन बाद हुआ।

जो के पोते ताज जैक्सन ने भी ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की।

जो जैक्सन ने 'जैक्सन फाइव' बैंड की स्थापना की थी। इस बैंड के सदस्यों में जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल थे।

Source : IANS

joe jackson miachael jackson
Advertisment