Advertisment

Oscar 2020: 'पैरासाइट' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत जीते चार ऑस्कर, '1917' का तीन आस्कर ट्रॉफियों पर कब्जा

मुख्य मुकाबले में टॉड फिलिप्स निर्देशित 'जोकर', गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता '1917' क्विंटन टैरेंटीनो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और नेटफ्लिक्स स्टूडियो की गैंग्स्टर फिल्म 'द आयरिशमैन' है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Oscar 2020:  'पैरासाइट'  ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत जीते चार ऑस्कर, '1917' का तीन आस्कर ट्रॉफियों पर कब्जा

'पैरासाइट' ने जीते सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत चार ऑस्कर.( Photo Credit : एजेंसी)

Advertisment

अंततः इंतजार खत्म हो गया. लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर (Dolby Theatre) में ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Ceremony) समारोह शुरू हो गया है. बीते साल की तरह इस बार भी ऑस्कर को होस्ट (Host) करने वाला कोई नहीं है. ऑस्कर के लिए नामित 24 श्रेणियों में अधिकांश फिल्में विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में पहले ही डंका बजा चुकी है. ऐसे में ऑस्कर के लिए चयन आसान नहीं है. मुख्य मुकाबले में टॉड फिलिप्स निर्देशित 'जोकर', गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता '1917' क्विंटन टैरेंटीनो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और नेटफ्लिक्स स्टूडियो की गैंग्स्टर फिल्म 'द आयरिशमैन' है. भारत की अधिकारिक प्रविष्टि जोया अख्तर निर्देशित 'गली बॉय' अंतिम पांच में स्थान बनाने में नाकाम रही थी.

हालांकि इस साल अकादमी के सदस्यों के लिए निर्णय के क्रम में काफी कठिनाई आने की संभावना है. ऑस्कर के लिए नामित 24 श्रेणियों में अधिकांश फिल्में विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में पहले ही डंका बजा चुकी है. ऐसे में ऑस्कर के लिए चयन आसान नहीं होगा. भारत में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड लेकर आने वाली भानू अथैया थीं. भानू को 1983 में आई फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. वहीं, आखिरी बार 2009 यह अवॉर्ड एआर रहमान और गुलजार ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनियर' जीता था. एआर रहमान को ओरिजिनल स्कोर के लिए ऑस्कर मिला था, जबकि गुलजार को गीतकार और रहमान को संगीत के लिए अवॉर्ड मिला था.

Source : News State

Oscar 2020 brad pitt Academy Awards los angeles Oscars 2020 Winner List 92nd Academy Awards Oscars 2020 Live Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment