Oscar Awards 2024: अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस बार ऑस्कर सेरेमनी में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जबकि इस बार रूस-यूक्रेन युद्ध पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने भी अपने नाम ऑस्कर किया. ऑस्कर लेते वक्त डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर स्टेज पर इमोशनल नजर आए. इस बार ऑस्कर का प्रसारण भारतीय समयानुसार 11 मार्च की सुबह 4 बजे शुरू हुआ. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. इस बार ऑस्कर में ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला. फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में तीन ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए.
ओपनहाइमर को मिला 13 कैटेगरी में नोमिनेशन
ऑस्कर्स 2024 में हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म 'पूअर थिंग्स' रही, जिसे 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे. वहीं एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' को 10 नॉमिनेशन मिले थे. इनके अलावा डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' भी नॉमिनेशन में थी. ये डॉक्यूमेंट्री भारत के एक छोटे गांव पर आधारित है. जिसे कनाडा में रहने वाली निशा पाहुजा ने बनाया है.
किसे-किसे मिला अवॉर्ड
ऑस्कर में इस बार 'पुअर थिंग्स' फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले जिसमें से इसने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को भी अवॉर्ड मिला है. जबकि इसके प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए भी ऑस्कर मिला. वहीं 'अमेरिकन फिक्शन' फिल्म के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
इस फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को पीछे छोड़ दिया और ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को मिला. बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में 'द बॉय एंड द हेरॉन' ने ऑस्कर जीता. इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में 'वॉर इज ऑवर' ने भी अवॉर्ड अपने नाम किया.
इनके अलावा डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन- अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग- बार्बी और मार्क रफालो- पुअर थिंग्स से था. कनाडा की निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर इस रेस में पीछे रह गई. इस बार बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड '20 डेज इन मारियुपोल' ने अपने नाम किया.
Source : News Nation Bureau