/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/ali-75.jpg)
अभिनेता मेहर्शाला अली (फाइल फोटो)
अभिनेता मेहर्शाला अली ने फिल्म 'ग्रीन बुक' में अपने किरदार डॉन शर्ले के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता है. इस पुरस्कार के लिए अली का मुकाबला एडम ड्राइवर (ब्लैकलैंसमैन), सैम इलियट (ए स्टार इज बॉर्न), रिचर्ड ई. ग्रांट (कैन यू एवर फरगिव वी?) और सैम रॉकवेल (वाइस) के साथ था.
'द गार्डियन डॉट कॉम' के अनुसार, यह अली का दूसरा ऑस्कर है. 2017 में 'मूनलाइट' में इसी श्रेणी में पुरस्कार हासिल करके वह ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बने थे.
'ग्रीन बुक' अफ्रीकी-अमेरिकी शास्त्रीय पियानोवादक और वर्किं ग क्लास इतालवी-अमेरिकी बाउंसर के बीच दोस्ती और संबंध की सच्ची कहानी पर आधारित है.
अली ने पीटर फरेली निर्देशित इस फिल्म में जैज पियानोवादक शर्ली की भूमिका निभाई थी.
पुरस्कार समारोह रविवार रात को यहां लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया जिसका भारत में प्रसारण सोमवार सुबह स्टार मूवीज पर किया गया.
समारोह के दौरान अली मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले उस शख्स का आभार व्यक्त किया, जिसका उन्होंने किरदार निभाया था उन्होंने कहा, 'डॉ. शर्ली की शख्सियत को पर्दे पर उतारने की कोशिश ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ओर प्रेरित किया, जो उस व्यक्ति का प्रतिबिंब है, जो वह थे. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.'
इस मौके पर उन्होंने अपने सह-कलाकार विग्गो मोर्टेन्सेन और फरेली का भी धन्यवाद दिया. अली ने यह पुरस्कार अपनी दादी को समर्पित किया.
यहां पढ़ें विनर्स की लिस्ट:
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्ट्रेस Regina King को फिल्म If Beale Street Could Talk के लिए दिया गया.
- बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर Mahershala Ali को फिल्म Green Book के लिए दिया गया.
- बेस्ट भारतीय प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की Period. End of Sentence ने शार्ट सब्जेक्ट डॉक्यूमेंट्री कैटगरी में जीता अवार्ड
- बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी का Free Solo के नाम हुआ.
- बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड Spider-Man: Into the Spider-Verse को मिला.
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड फिल्म Black Panther ने जीता.
- बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए फिल्म Roma को मिला अवार्ड.
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड भी फिल्म Roma ने जीता.
- बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटेगरी में फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
- बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी में भी फिल्म Bohemian Rhapsody ने जीता अवार्ड.
- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल की कैटेगरी में Vice को मिला अवार्ड.
- बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड BlacKkKlansman ने जीता.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : IANS