Oscars 2017: डोनाल्ड ट्रंप के 'ट्रैवल बैन' फैसले का हॉलीवुड सेलेब्रिटी ने यूं किया विरोध

रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं।

रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Oscars 2017: डोनाल्ड ट्रंप के 'ट्रैवल बैन' फैसले का हॉलीवुड सेलेब्रिटी ने यूं किया विरोध

फोटो साभार: ट्विटर

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 89वें अकादमी पुरस्कारों का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच दिग्गज हस्तियां अपने तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले पर विरोध जता रही हैं। रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं।

Advertisment

ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। यह नीले रंग का रिबन अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन (एसीएलयू) का प्रतीक है। यह 'स्टैंड विद एसीएलयू' नाम से एक नए अभियान का भी हिस्सा है।

वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड मूल के इथियोपिया स्टार रूथ नेगा ने सबसे पहले ऑस्कर के रेड कार्पेट पर कदम रखा। वह अपने लाल वेलेंटिनो परिधान के ऊपर नीले रंग का रिबन लगाए दिखीं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

इसके बाद 'हैमिल्टन' के निर्देशक लिन-मैन्यूएल मिरांडा और उनकी मां भी नीले रंग का रिबन लगाए दिखाई दीं। नेगा ने भी ट्रंप के विरोध में इसी तरह का रिबन लगा रखा था।

निर्देशक बैरी जेंकिंस ने भी अपने सूट के ऊपर नीले रंग का रिबन लगा रखा था। बैरी की फिल्म 'मूनलाइट' सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित है। इसके साथ ही अन्य सितारों में कार्ली क्लोस, कैसी एफ्लेक और बेंज पैसेक ने भी नीले रिबन लगा रखे थे।

ये भी पढ़ें: देव पटेल चूके, अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बने महेर्शाला अली

एसीएलयू ने ट्रंप के सात देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के आने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें: स्वस्थ बालों के लिए खूब पिएं पानी, जावेद हबीब ने और भी बताएं टिप्स

Source : IANS

News in Hindi Trump Travel Ban oscar 2017
Advertisment