logo-image

ग्रैमी विजेता ओपेरा सिंगर जेसी नॉर्मन का निधन

अपने जीवन काल में जेसी को चार बार ग्रैमी पुरस्कार मिला और उन्होंने नेशनल मेडल ऑफ आर्टस का पुरस्कार भी जीता.

Updated on: 01 Oct 2019, 04:31 PM

नई दिल्ली:

ओपेरा गायिका जेसी नॉर्मन अब नहीं रहीं. उनके परिवार के एक प्रतिनिधि की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है. वह 74 साल की थीं. वेरायटी डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में कहा गया कि नॉर्मन का निधन सोमवार की सुबह न्यूयॉर्क में सेप्टिक शॉक और मल्टी-ऑर्गन फेलियर (कई अंगों का विफल हो जाना) के चलते हुआ. इसके साथ ही साल 2015 में उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी जिससे वह निरंतर जूझ रही थीं.

उनके परिवार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "हमें संगीत में जेसी की उपलब्धियों और उस प्रेरणा पर गर्व है जिसे उन्होंने दुनियाभर में दर्शकों को दिया है, उनकी यह प्रेरणा आने वाले समय में खुशियों का स्त्रोत बनकर रहेगी."

इसमें आगे कहा गया, "हमें उनके मानवीय प्रयासों पर भी समान रूप से गर्व है जो भूख, बेघर, युवाओं, कला और सांस्कृतिक शिक्षा के विकास को संबोधित करते हैं."

अपने जीवन काल में जेसी को चार बार ग्रैमी पुरस्कार मिला और उन्होंने नेशनल मेडल ऑफ आर्टस का पुरस्कार भी जीता.