ग्रैमी विजेता ओपेरा सिंगर जेसी नॉर्मन का निधन

अपने जीवन काल में जेसी को चार बार ग्रैमी पुरस्कार मिला और उन्होंने नेशनल मेडल ऑफ आर्टस का पुरस्कार भी जीता.

अपने जीवन काल में जेसी को चार बार ग्रैमी पुरस्कार मिला और उन्होंने नेशनल मेडल ऑफ आर्टस का पुरस्कार भी जीता.

author-image
Vivek Kumar
New Update
ग्रैमी विजेता ओपेरा सिंगर जेसी नॉर्मन का निधन

ओपेरा गायिका जेसी नॉर्मन अब नहीं रहीं. उनके परिवार के एक प्रतिनिधि की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है. वह 74 साल की थीं. वेरायटी डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में कहा गया कि नॉर्मन का निधन सोमवार की सुबह न्यूयॉर्क में सेप्टिक शॉक और मल्टी-ऑर्गन फेलियर (कई अंगों का विफल हो जाना) के चलते हुआ. इसके साथ ही साल 2015 में उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी जिससे वह निरंतर जूझ रही थीं.

Advertisment

उनके परिवार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "हमें संगीत में जेसी की उपलब्धियों और उस प्रेरणा पर गर्व है जिसे उन्होंने दुनियाभर में दर्शकों को दिया है, उनकी यह प्रेरणा आने वाले समय में खुशियों का स्त्रोत बनकर रहेगी."

इसमें आगे कहा गया, "हमें उनके मानवीय प्रयासों पर भी समान रूप से गर्व है जो भूख, बेघर, युवाओं, कला और सांस्कृतिक शिक्षा के विकास को संबोधित करते हैं."

अपने जीवन काल में जेसी को चार बार ग्रैमी पुरस्कार मिला और उन्होंने नेशनल मेडल ऑफ आर्टस का पुरस्कार भी जीता.

Source : IANS

Jessye Norman Opera Singer
Advertisment