हॉलीवुड अभिनेता निकोलज केज ने लिया चौथी पत्नी से तलाक

23 मार्च को शादी के कुछ घंटों बाद ही दोनों बेलाजियो होटल के बाहर झगड़ते नजर आए थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉलीवुड अभिनेता निकोलज केज ने लिया चौथी पत्नी से तलाक

निकोलस केज

अमेरिकी अभिनेता निकोलस केज और उनकी चौथी पत्नी एरिका कोइक का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है.

Advertisment

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, पूर्व दंपति का शादी के तीन महीने बाद ही तलाक हो गया, केज ने दावा किया था कि वह शादी के वक्त बहुत नशे में थे और दोनों ने शादी के महज चार दिन बाद ही इसे खत्म करने की अर्जी दाखिल की थी.

'टीएमजेड' ने बताया कि कोर्ट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, नेवाडा के क्लार्क काउंटी के जज ने 31 मई को दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी.

केज (55) ने कहा कि यह शादी एक प्रकार से धोखा थी क्योंकि कोइक ने अपने आपराधिक इतिहास और किसी अन्य शख्स के साथ अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया था.

23 मार्च को शादी के कुछ घंटों बाद ही दोनों बेलाजियो होटल के बाहर झगड़ते नजर आए थे.

Source : IANS

Nicolas cage fourth wife erika koike divorced
      
Advertisment