/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/23/nicky-66.jpg)
Nicki Minaj( Photo Credit : Instagram)
रैपर निकी मिनाज के फैन्स उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पढ़कर उस समय दंग रह गए जब निकी ने खुलासा किया कि वह केनेथ पेटी से चुपके से शादी कर चुकी हैं. स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 जून को निकी ने रेडियो पर घोषणा की थी कि उन्होंने और उनके प्रेमी केनेथ ने अपना विवाह लाइसेंस प्राप्त कर लिया है. उस समय उन्होंने कहा था कि वे 90 दिनों के अंदर शादी कर लेंगे.
निकी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो साझा की है, जो उनकी इस गुप्त तरीके से की गई शादी की पुष्टि करता है.
यह भी पढ़ें: मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए वजह
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "ओनिका तान्या मराज-पेटी 10.21.19". पोस्ट में दी गई तारीख का मतलब है कि उन्होंने 21 अक्टूबर को पोस्ट साझा किया है.
View this post on Instagram👰🏽🤵🏽😢🙏🏽🎀 Onika Tanya Maraj-Petty 10•21•19
A post shared by Barbie (@nickiminaj) on
ओनिका तान्या मराज निकी मिनाज का असली नाम है.
वीडियो में एक कॉफी टेबल पर दो मग दिखाई दे रहे हैं, जिन पर मिस्टर व मिसेज प्रिंट किए हुए हैं. इसके अलावा दो बेसबॉल कैुप्स भी दिख रही हैं जिन पर 'ब्राइड' और 'ग्रूम' लिखा है. इनमें से एक कैप सफेद जबकि दूसरी काले रंग की है.
यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख के सिर पर चढ़ा बाला का भूत, बीच सड़क पर पूरा किया #BalaChallenge
View this post on InstagramWhen niggaz move WOKKY the MAKKZ spin ya BLOKKY ☺️🥰
A post shared by Barbie (@nickiminaj) on
पोस्ट डालने के कुछ ही समय बाद त्रिनिदाद और टोबैगो में जन्मी रैपर मिनाज को उनके हॉलीवुड के दोस्तों ने ढेर सारी बधाइयां दी.
Source : IANS