साल 2019 की पहली आफत बनी Bird Box, नेटफ्लिक्स ने जारी की चेतावनी

फिल्म में सैंड्रा एक मां (मेलानी) के किरदार में हैं जो अपने दो बच्चों के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर एक खतरनाक यात्रा पर निकलती हैं.

फिल्म में सैंड्रा एक मां (मेलानी) के किरदार में हैं जो अपने दो बच्चों के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर एक खतरनाक यात्रा पर निकलती हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
साल 2019 की पहली आफत बनी Bird Box, नेटफ्लिक्स ने जारी की चेतावनी

नेटफ्लिक्स ने 'बर्डबॉक्स चैलेंज' के प्रशंसकों से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इसमें भाग न लेने का आग्रह किया है. दिसंबर में वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लोकप्रिय फिल्म 'बर्ड बॉक्स' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और साथ ही रिलीज के पहले सप्ताह के दौरान इसके 4.5 करोड़ दर्शकों के बीच चैलेंज को लेकर बहस छिड़ गई थी.

Advertisment

इसके बाद सैंड्रा बुलॉक अभिनीत फिल्म के नाम से एक खतरनाक चैलेंज शुरू हुआ. नेटफ्लिक्स ने हालांकि प्रशंसकों से ऐसा न करने का आग्रह किया है. इस चैलेंज के तहत लोग अपने वीडियो अपलोड और शेयर कर रहे हैं जिनमें वे आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं और 'हैशटैग बर्डबॉक्स चैलेंज' में भाग ले रहे हैं जो फिल्म में दर्शाए गए ²श्यों से प्रेरित है.

फिल्म में सैंड्रा एक मां (मेलानी) के किरदार में हैं जो अपने दो बच्चों के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर एक खतरनाक यात्रा पर निकलती हैं. फिल्म की देखादेखी कई लोग ऐसा कर रहे हैं जो काफी खतरनाक हो सकता है.

यह चैलेंज स्वीकार करते हुए एक परिवार ने अपना वीडियो साझा किया जिसमें वह आंखों पर पट्टी बांधे आठ सेकंड तक भागते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बीच एक छोटा बच्चा दीवार से टकरा जाता है. लोगों द्वारा इस चैलेंज के तहत अपनी जान जोखिम में डालने को देखते हुए नेटफ्लक्सि ने लोगों से यह आग्रह किया है.

Source : IANS

hindi news netflix Hollywood News in Hindi warning bird box challenge Sandra Bullock
      
Advertisment