मुंबई के डांस क्रू V Unbeatable ने दिखाया अपना जलवा, अमेरिकाज गॉट टैलेंट में मिला गोल्डन बजर

V.Unbeatable ने राम लीला फिल्म के 'ततड़ ततड़' गाने पर खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस को देखकर जज इतने खुश हुए कि उन्होंने गोल्डन बजर दे डाला

V.Unbeatable ने राम लीला फिल्म के 'ततड़ ततड़' गाने पर खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस को देखकर जज इतने खुश हुए कि उन्होंने गोल्डन बजर दे डाला

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मुंबई के डांस क्रू V Unbeatable ने दिखाया अपना जलवा, अमेरिकाज गॉट टैलेंट में मिला गोल्डन बजर

YouTube Image

ये तो किसी ने सच कहा है भारत के लोगों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. भारतीय डांस क्रू V.Unbeatable ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से अमेरिकाज गॉट टैलेंट 2019 के जजों के होश उड़ा कर रख दिए.

Advertisment

V.Unbeatable ने राम लीला फिल्म के 'ततड़ ततड़' गाने पर खतरनाक एक्रोबेटिक्स डांस को देखकर जज इतने खुश हुए कि उन्होंने गोल्डन बजर दे डाला. गोल्डन बजर का मतलब ये है कि अब ये डांस क्रू सीधे लाइव शोज करने के लिए आगे बढ़ गया है.

इस मौके पर शो के मेन जज साइमन कॉवेल, हाउइ मंडेल, जुलिआना हग और गाब्रिएल यूनियन-वेड के साथ पूर्व NBA स्टार ड्वेन वेड गेस्ट जज के रूप में मौजूद थे. जिन्होंने सभी की जमकर तारिफें की.

बता दें कि शो के दौरान डांस क्रू सभी मेंबर्स ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी जिसपर विकास नाम लिखा था. डांस क्रू के ऐसा करने का मकसद अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देना था, जिसकी 6 साल पहले डांस रिहर्सल के समय मौत हो गई थी.

Source : News Nation Bureau

V Unbeatable Mumbai dance group golden buzzer on American’s Got Talent
      
Advertisment