Advertisment

लातिन अमरीकी फिल्म में नजर आएगा मोतिहारी का सितारा

पटना के प्रभाकर ने हरियाणा में पढ़ाई की और पहली बार लातिन अमरीकी सिनेमा में नजर आएंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
लातिन अमरीकी फिल्म में नजर आएगा मोतिहारी का सितारा

इनरेदादोस: ला कन्फ्यूजन फिल्म

Advertisment

मोतिहारी के प्रभाकर शरण ने 36 साल की उम्र में वो कर दिखाया है, जो केवल सपनों में ही सच होता है। पटना के प्रभाकर ने हरियाणा में पढ़ाई की और पहली बार लातिन अमरीकी सिनेमा में नजर आएंगे।

प्रभाकर शरण कहते हैं, 'मेरी फिल्म का स्पैनिश नाम है 'इनरेदादोस: ला कन्फ्यूजन', अंग्रेजी में इसे 'इनटैंगल द कन्फ्यूजन' कहेंगे और हिंदी में इसका मतलब है 'प्यार और घनचक्कर'। हालांकि अभी हिंदी में इसका टाइटल तय नहीं हुआ है।' लातिन अमरीकी देश कोस्टारिका में प्रभाकर बॉलीवुड का तड़का लेकर पहली बार आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें, ब्रिटेन के पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में निधन

प्रभाकर ने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए बहुत हाथ-पांव मारे। मनोज वाजपेयी के पिता की पैरवी वाली चिट्ठी लेकर वे मुबंई पहुंचे लेकिन काम बन नहीं पाया।

इसके बाद प्रभाकरण 1997 में वे कोस्टारिका पहुंचे। वहां पढ़ाई की और फिर कारोबार में हाथ आजमाया, लेकिन नाकामियों सिलसिला जारी रहा।

उन्होंने बताया, 'मेरी फिल्म भी एक रोलर कोस्टर की तरह ऊपर नीचे जाती है। कोस्टारिका और इस इलाके में कभी भी एक्शन फिल्म नहीं बनी थी। शुरू से मैं बॉलीवुड में कुछ करना चाहता था। वहां भी मुंबई में मैंने कुछ कोशिश की थी। मौका नहीं मिलने पर मैं यहां आ गया था।'

Source : News Nation Bureau

Prabhakar Sharan
Advertisment
Advertisment
Advertisment