मिकाएला टेस्टा (फोटो- इंस्टाग्राम)
फेसबुक स्वामित्व वाले फोटो मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) पर डाले गए पोस्ट से लाइक्स के गायब होने पर आस्ट्रेलिया की रहने वाली इंस्टाग्राम मॉडल मिकाएला टेस्टा (Mikaela Testa) रो पड़ी. इंस्टाग्राम (Instagram) को एक 'मानसिक समस्या' बताते हुए मॉडल ने अपने 'स्कैंडलस एक्स' अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह लगातार रोते हुए कह रही थी कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया (Social Media) छोड़ने जा रही है.
यह भी पढ़ें- कपिल के साथ अब इन कॉमेडी स्टार्स को भी मिला हॉलीवुड से ऑफर, The Angry Birds के लिए करेंगे काम
View this post on Instagrami fall asleep to unreleased tracks from all my daddies
A post shared by 𝐌 𝐈 𝐊🌧 (@mikaelatesta) on
इस सप्ताह की शुरुआत में ही इंस्टाग्राम ने उपयोगकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया सहित छह और देशों को अपने फोटो और वीडियो पर लाइक्स की संख्या को छिपाने की सुविधा प्रदान की.
यह भी पढ़ें- अपने सबसे बड़े डर को दूर करने के लिए पानी में उतरीं शिल्पा शेट्टी, देखें ये Viral Video
इस टेस्ट फीचर का उद्देश्य उन उपयोगकतार्ओं के दबाव को दूर करने में मदद करना है जो अपने लाइक्स को लेकर चिंतित हैं.
टेस्टा इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट चलाती हैं. उनके अपने नाम से बने अकाउंट पर करीब 45 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं अन्य अकाउंट 'स्कैंडलस एक्स' पर 13 हजार फॉलोअर्स हैं.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us