/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/99-model.jpg)
फोटो इंस्टाग्राम
कोई सेल्फी किसी को इतनी भारी पड़ सकती है शायद ही किसी ने सोचा होगा। मिस ईराक सारा इदान को मिस इजरायल अदार के साथ सेल्फी लेना इतना भारी पड़ गया है कि उन्हें अपने पूरे परिवार के साथ देश छोड़ना पड़ा।
इदान ने पिछले महीने टोक्यो में मिस इजरायल अदार गैंडेल्समैन के साथ सेल्फी ली थी और उसे अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट किया था। जिसके सार्वजनिक होने के बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और ताज छीन लेने की धमकियां मिलने लगी थी।
सारा नदान का परिवार इराक छोड़ कर अमेरिका जा चुका है। इस मामले में मिस इजरायल अदार गैंडल्समेन ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि सारा नदान अब इराक की बजाय अमेरिका में रहती हैं और इसका कारण बिकनी में फोटोशूट करवाना और मिस इजरायल के साथ सेल्फी लेना है।
इस पूरे मामले पर सारा नदान ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया जिसमें सारा ने लिखा, 'मैं पहली और आखिरी इंसान नहीं हूं जिन्हें व्यक्तिगत आजादी को लेकर इस तरह के फैसलों का सामना करना पड़ रहा है, लाखों इराकी महिलाएं इस तरह के डर में जीने को मजबूर हैं।'
I’m not the first nor the last person to face prosecution over a matter of personal freedom. Millions of Iraqi women live in fear. #freeiraqiwomenhttps://t.co/Vt0YjFbyf4
— Sarai (Sarah Idan) (@grrrciara) December 15, 2017
इंस्टाग्राम पर इदेन ने सेल्फी 'लव एंड पीस फ्रॉम मिस इराक एंड मिस इजरायल' लिख कर शेयर की थी। फोटो पोस्ट करने के बाद इदेन कट्टर पंथियों के निशाने पर आ गईं और उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा।
Peace and Love from Miss Iraq and Miss Israel ❤️❤️💕💕 #missuniverse
A post shared by Sarah Idan (Sarai) سارة عيدان (@sarahidan) on Nov 13, 2017 at 2:51pm PST
सारा नदान के इस मैसेज के पीछे इराक और इजरायल के बीच चल रही तानातानी को खत्म करना था क्योंकि इराक और इजरायल के बीच कई बार युद्ध हो चुका है। जिसमें लाखों निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ चुका है।
और पढ़ें: शिल्पा शेट्टी पेटा के 'हीरो टू एनिमल्स' अवॉर्ड से सम्मानित
Source : News Nation Bureau