/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/miley-cyrus-58.jpg)
माइली साइरस (इंस्टाग्राम)
गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक लड़की को किस किया था. 'एसेशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, माइली ने एक पॉडकास्ट चैट के दौरान अपने पहले किस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि टेनेसी में उन्होंने और उनकी स्कूल मित्र ने ऐसा किया था.
View this post on InstagramGive me a prop honey and I’ll give YOU life 💖
A post shared by Miley Cyrus (@mileycyrus) on
माइली ने कहा, "मैं उस समय बड़ी हो रही थी. मेरा पहला चुंबन माध्यमिक स्कूल की एक लड़की के साथ हुआ था. यह टेनेसी के नैशविले की बात है."
माइली ने कहा कि उन्होंने किसी लड़की के साथ किस करने के बारे में नहीं सोचा था और अभी भी वह ऐसा नहीं सोचती हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि वह हमेशा समलैंगिक अधिकारों की समर्थक रही हैं, तब भी जब वह काफी छोटी थीं और डिज्नी चैनल में बतौर बाल कलाकार काम करती थीं.