हॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस आएगी 'अवतार 2' में नजर

2009 में रिलीज हुई कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने दुनियाभर में 270 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस आएगी 'अवतार 2' में नजर

अवतार

अभिनेत्री मिशेल योह जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल में वैज्ञानिक करीना मोग के किरदार में नजर आएंगी. कैमरून ने ट्वीट किया, "अपने करियर में मिशेल ने हर बार अलग और यादगार किरदार निभाएं हैं. 'अवतार' के सीक्वल में भी मुझे मिशेल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है."

Advertisment

अपने लंबे करियर के दौरान मिशेल ने वर्ष 2000 में मार्शल आर्ट पर आधारित आंग ली की फिल्म 'क्राउचिंग टाइगर' और 'हिडन ड्रैगन' जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में पर्दे पर वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'क्रेजी रिच' में नजर आई थीं.

हॉलीवुड र्पिोटर के अनुसार, 2009 में रिलीज हुई कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने दुनियाभर में 270 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. फिल्म के चार सीक्वल्स में से पहला 18 दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाला है. फिल्म में सैम वर्थिंगटन और जो साल्डना नजर आएंगे.

Source : IANS

james cameron Michelle Yeoh avtar sequals
      
Advertisment