कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता अस्पताल में भर्ती

कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन टर्मिनल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कैंसर अंतिम चरण में हैं।

कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन टर्मिनल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कैंसर अंतिम चरण में हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता अस्पताल में भर्ती

जो जैक्सन और माइकल जैक्सन

कैंसर से जूझ रहे माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन टर्मिनल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कैंसर अंतिम चरण में हैं। 

Advertisment

एक सूत्र ने वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' को यह जानकारी दी। 

जो की पत्नी कैथरीन सहित पारवारिक सदस्य इस हफ्ते उन्हें देखने के लिए अस्पताल गए। 

'जैक्सन फाइव' बैंड की स्थापना के पीछे 11 बच्चों के पिता जो का बड़ा हाथ रहा है। 

जो (89) हालिया वर्षो में कई बीमारियों से जूझते रहे हैं। उन्हें एक बार दिल का दौरा भी पड़ चुका है। 

जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल 'जैक्सन फाइव' बैंड के सदस्य थे। 

कई सालों से जो का अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के साथ भी उनके संबंध ठीक नहीं थे। 

और पढ़ें: 'धड़क' के इस डायलॉग पर मुंबई पुलिस ने बनाया मीम, ट्विटर ने कुछ ऐसे किया रियेक्ट

Source : IANS

MICHAEL JACKSON joe jackson
      
Advertisment