Priyanka Chopra Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल में मेट गाला में शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का मेट गाला लुक भी काफी वायरल हो रहा है. 1 मई को आयोजित इस फैशन शो में प्रियंका पति निक जोनास के साथ पहुंची थीं. अब सोशल मीडिया पर प्रियंका के प्री-मेट गाला की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें देसी गर्ल अपनी बेटी मालती मैरी जोनास के साथ चिल करती नजर आ रही हैं. मेकअप रूम में प्रियंका बेटी मालती के साथ फ्री टाइम एंजॉय कर रही हैं.
मालती के साथ मेकअप रूम में दिखीं प्रियंका
सोशल मीडिया पर प्रियंका की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. बेटी के साथ प्रियंका की बॉन्डिंग देख फैंस भी खुश हैं. मेकअप रूम में प्रियंका और मालती दोनों व्हाइट बाथरोब में बैठी मस्ती कर रही हैं. हालांकि, दोनों का चेहरा कैमरे से छिपा हुआ है. ये मालती मैरी का पहला मेट गाला विजिट है. वो अपनी फैशन दीवा मॉमी के साथ इन पलों को एजॉय कर रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/112fa34c7a95ab835bdfcfeb6b1e1e1de358531483b617b917fcda77bcd97829.jpg)
रेड कार्पेट पर उतरने से पहले प्रियंका ने पर्दे के पीछे बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पेट डायना के साथ भी सेल्फी लेते नजर आईं.
/newsnation/media/post_attachments/c45ba0696cbcb1e3a5c5e4f4c05952e09929572a2a6407d3353d6c7cb3f2e1a5.jpg)
बेटी के साथ स्पॉट हुए डैडी निक
इसके अलावा निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की हैं. इसमें निक मालती को गोद में लिए दुलार करते नजर आ रहे हैं. वो अपने पापा के कॉलर और सूट के साथ खेल रही हैं. निक बड़े प्यार से बेटी को निहार रहे हैं. फोटो में फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स की बरसात कर दी है.
ब्लैक एंड व्हाइट लुक में छाए कपल
न्यूयॉर्क सिटी में हुए मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के साथ ट्यूनिंग की थी. कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट थीम के आउटफिट पहने थे. प्रियंका ने डीप नेक ऑफ शोल्डर हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था. वहीं निक मैचिंग सूट में डैंशिंग लग रहे थे. कपल ने यहां पैपराजी को जमकर पोज दिए.
Source : News Nation Bureau