/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/02/priyanka-chopra-met-gala-2023-53.jpg)
Priyanka Chopra Met Gala 2023( Photo Credit : social media)
Priyanka Chopra Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा 1 मई को आयोजित हुए मेट गाला में शामिल हुई थीं. प्रियंका ने अपने कातिलाना अंदाज से एक बार फिर फैंस को घायल कर दिया. एक्ट्रेस पति निक जोनास के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत करते नजर आईं. सोशल मीडिया पर देसी गर्ल का ये मेट गाला लुक काफी वाायरल है. इस बार भी प्रियंका अपने स्टाइलल स्टेटमेंट से पूरी दुनिया में छा गई हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट लुक में छाए कपल
न्यूयॉर्क सिटी में हो रहे मेट गाला में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ एंट्री ली थी. कपल ने इस बार ब्लैक एंड व्हाइट थीम को चुना था जिसमें दोनों ही बेहद स्टनिंग लग रहे थे. निक ने प्रियंका के डीप नेक गाउन से मैचिंग सूट पहनकर कपल गोल सेट कर दिए. मेट गाला से निक और प्रियंका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बेहद ग्लैमरस दिखीं प्रियंका चोपड़ा
सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. व्हाइट कलर की फ्रिल स्लीव्स इस हाई स्लिट गाउन को और भी ग्रेसफुल बना रही थीं. एक्ट्रेस ने व्हाइट ग्लव्स भी कैरी किया था. देसी गर्ल ने अपने मेट गाला लुक न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज से कंप्लीट किया था. डायमंड नेकपीस और जूलरी प्रियंका के इस लुक को और भी क्लासी बना रही थीं. ब्लैक हाई हील्स में एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए.
प्रियंका ने ट्विनिंग करते हुए हैंडसम हंक हसबैंड निक के साथ जमकर पोज दिए. कपल पैपराजी के सामने खिलखिलाते हुए नजर आए. निक वाइफी प्रियंका की आंखों में डूबे दिख रहे थे. कपल के बीच रोमांस देख फैंस भी दोनों की बॉन्डिंग देख दंग रह गए.
मेट गाला हर साल आयोजित होता है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में से एक है. इस बार मेट गाला 2023 की थीम दिवंगत फैशन डिजाइनरकार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित है. इसे ‘कार्ल लेगरफेल्ड-ए लाइन ऑफ ब्यूटी’ नाम दिया गया है.