Advertisment

जानिए क्यों इस एक्टर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार को करने से किया था मना

डेमन ने 'जीक्यू' को दिए इंटरव्यू में कहा कैमरन ने मुझे 'अवतार' में काम करने के प्रस्ताव दिया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जानिए क्यों इस एक्टर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार को करने से किया था मना
Advertisment

हॉलीवुड सुपरस्टार मैट डेमन ने खुलासा किया है कि उन्होंने जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' में काम नहीं करके अच्छा-खासा लाभ कमाने का मौका खो दिया.

डेमन ने 'जीक्यू' को दिए इंटरव्यू में कहा, "कैमरन ने मुझे 'अवतार' में काम करने के प्रस्ताव दिया था और जब उन्होंने मुझे ऑफर दिया तो कहा, 'अब सुनो, मुझे कोई और नहीं चाहिए. मुझे इसके लिए किसी बड़े अभिनेता की जरूरत नहीं है. अगर तुम इसमें काम नहीं करते हो तो मैं किसी अपरिचित कलाकार को ले लूंगा और उसे रोल दे दूंगा क्योंकि वास्तव में फिल्म को तुम्हारी जरूरत नहीं है, लेकिन अगर तुम काम करते हो तो मैं तुम्हें प्रॉफिट का 10 प्रतिशत दूंगा."'

View this post on Instagram

hi hi hi!!!! how are you guys? 💖 here's a cute smiley matt damon😍 #mattdamon

A post shared by Matt Damon (@mattdamonteam) on

यह भी पढ़ें: करीना के साथ सेल्फी शेयर करते ही लोगों ने किया कार्तिक आर्यन को ट्रोल, कहा- सास है..

डेमन ने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में फिल्मकार जॉन क्रासिंस्की को बताया जब वे 'प्रॉमिस्ड लैंड' लिख रहे थे और फिल्मकार ने कहा, 'क्या? और फिर खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि ओके..अगर तुमने यह फिल्म की होती तो तुम्हारी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आता, सिवाय इसके कि, इस समय, हम यह बातचीत एक अलग स्तर पर कर रहे होते.'

यह भी पढ़ें: 'लेडी सिंघम' बनकर आ रही हैं रानी चटर्जी, देखिए उनका दमदार लुक

'इंडीपेन्डेंट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, मैट डेमन ने आगे कहा, "तो हां, मैंने वास्तव में किसी अन्य कलाकार की अपेक्षा कहीं ज्यादा प्रॉफिट छोड़ दिया. बाद में मुझे इसका अफसोस हुआ और अब भी होता है, लेकिन मैं अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर पा रहा हूं और अच्छा काम कर रहा हूं."

Source : IANS

Avatar Matt Damon
Advertisment
Advertisment
Advertisment