/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/14/matt-damon-ians-30.jpg)
Matt Damon( Photo Credit : IANS)
अभिनेता मैट डैमन ने खुलासा किया है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाने के दौरान आठ फीट के एक अजगर पर पैर रख दिया था. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ नियमित तौर पर हेम्सवर्थ के घर जाते रहते हैं. एक टीवी शो पर आने के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह बीते मार्च में हेम्सवर्थ के घर जाने पर कार से उतरते वक्त अजगर पर पैर रख दिया था.
उन्होंने याद करते हुए कहा, "आखिरी बार जब मैं वहां था, मैंने एक सांप पर पैर रख दिया था, वह आठ फीट का अजगर था."
फ्लिपफ्लॉप पहने मैट को पैर रखने के कुछ देर बाद अहसास हुआ कि उन्होंने एक सांप पर पैर रख दिया है.
View this post on InstagramThanksgiving weekend = family weekend
A post shared by Matt Damon (@matt_damon_official) on
उन्होंने कहा, "मैं कार से उतर रहा था, और मुझे लगा कि मैंने लकड़ी के बड़े टुकड़े पर पैर रखा है और जब मैंने नीचे देखा तो वह एक सांप था. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं एक सांप पर खड़ा था."
Source : IANS