Avengers: Endgame के बाद मार्वल स्टूडियोज ने फैंस को दिया तोहफा, एक के बाद एक 11 फिल्मों का किया ऐलान

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अपनी अपकमिंग 11 फिल्मों का ऐलान कर के एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Avengers: Endgame के बाद मार्वल स्टूडियोज ने फैंस को दिया तोहफा, एक के बाद एक 11 फिल्मों का किया ऐलान

Marvel Studios

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की सपुरहिट फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'अवतार (Avatar)' को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अपने आने वाले प्रॉजेक्ट्स की घोषणा भी कर दी है. मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अपनी अपकमिंग 11 फिल्मों का ऐलान कर के एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इस बात की जानकारी मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर कर के दी है.

Advertisment

मार्वल (Marvel Studios) ने सबसे पहले 'द एटरनल्स' (The Eternal) का ऐलान किया. इस फिल्म में एंजेलिना जोली (Angelina Jolie), रिचर्ड मैडेन (Richard Madden), कुमैल नांजियानी, लॉरेन रिडालॉफ, ब्रायन टायर हेनरी, सलमा हायेक और डॉन ली जैसे कलाकार होंगे. ये फिल्म नवंबर 2020 में आएगी.

यह भी पढ़ें- The Lion King ने मारी तीसरे दिन भी बाजी, जानिए Box Office Collection

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने 'ब्लैक विडो' (Black Widow) फिल्म का ऐलान भी किया है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन एक बार फिर ब्लैक विडो के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर्स फ्लोरेंस पघ, रेचल वेइस और डेविड हार्बर होंगे. फिल्म ब्लैक विडो मई 2020 में आएगी.

यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर और नीतू ने न्यूयॉर्क में अनुपम खेर के घर उठाया 'फुल्के' का लुत्फ, देखें तस्वीरें

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने थॉर सीरीज की 4 मूवी थॉर: लव एंड थंडर अनाउंस कर दी है. एक्ट्रेस नताली ( Natalie Portman) इसमें फीमेल थॉर का कैरेक्टर निभाएंगी. ये फिल्म नवंबर 2021 में रिलीज होगी.

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की पहली हिट सुपरहीरो फिल्मों में से एक 'ब्लेड' को रिबूट किया जा रहा है. अब मार्वल हॉलीवुड एक्टर महरशाला अली (Mahershala Ali) के साथ इस फिल्म को बनाने जा रहा है.

View this post on Instagram

Just announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ BLADE with Mahershala Ali.

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

बता दें कि मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) फेज 4 में थॉर 4, ब्लैक विडो, डॉक्टर स्ट्रेंज 2 , एटरनल्स, ब्लेड, 'वांडा विजन' समेत कई अन्य फिल्में आने वाली हैं.

Source : News Nation Bureau

Marvel Studios BLADE Black Widow DOCTOR STRANGE IN THE MULTIVERSE OF MADNESS THE FALCON AND THE WINTER SOLDIER Avengers Endgame
      
Advertisment