Advertisment

Jonathan Majors: गर्लफ्रेंड से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार हुआ मार्वल स्टार

मार्वल फिल्मों के स्टार एक्टर जोनाथन मेजर्स को शनिवार को मैनहट्टन में गला घोंटने, मारपीट और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया गया.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Jonathan

जोनाथन मेजर्स( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

मार्वल फिल्मों के स्टार एक्टर जोनाथन मेजर्स को शनिवार को मैनहट्टन में गला घोंटने, मारपीट और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि एक्टर पर अपनी गर्लफ्रेंड (30 साल) के साथ मारपीट करने और उसका गला घोंटने का आरोप है. हालांकि जोनाथन मेजर्स ने खुद को बेगुनाह बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी नहीं किया. बता दें कि 25 मार्च की सुबह पुलिस को 911 पर कॉल आया. इसके बाद पुलिस ने Jonathan Majors को चेल्सी में वेस्ट 22वीं स्ट्रीट और 8वीं एवेन्यू के पास शनिवार (25 मार्च) सुबह करीब 11:15 बजे गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई थी. महिला के सिर और गर्दन पर हल्की चोटें आई थीं. पुलिस ने पीड़ित महिला को स्थिर हालत में एरिया अस्पताल में भर्ती करवाया.

सिर, गर्दन, पीठ और चेहरे पर चोट के निशान

'टीएमजेड' की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ब्रुकलिन में जब दोनों बार से घर वापस लौट रहे थे तो टैक्सी में उनकी बहस हो गई. इसी बहस के दौरान मारपीट हुई और महिला के सिर और पीठ के अलावा कान के पीछे और चेहरे पर चोट आई है. न्यू यॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को खबर दी कि उसके साथ मारपीट की गई थी. अधिकारियों ने जोनाथन मेजर्स को हिरासत में ले लिया. पीड़िता के सिर और गर्दन में मामूली चोटें आईं और उसे एरिया अस्पताल ले जाया गया.'

सूत्रों के मुताबिक, जोनाथन मेजर्स की गर्लफ्रेंड ने एक्टर को किसी और महिला से चैट करते देख लिया था. उसने जब इस बारे में जोनाथन से पूछा और उनका फोन देखने को कहा तो जोनाथन मेजर्स को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसका हाथ पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. एक हाथ से गर्लफ्रेंड की गर्दन पकड़ ली. जोनाथन मेजर्स को हिरासत में लेने के बाद जेल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक उसके पास एक्टर के खिलाफ काफी सबूत हैं. वहीं जोनाथन मेजर्स की टीम का कहना है कि वे बिल्कुल निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.

Jonathan Majors
Advertisment
Advertisment
Advertisment